Monday, September 1, 2025

प्रधानमंत्री ने अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप से हुई जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त किया

 प्रविष्टि तिथि: 01 SEP 2025 at 2:16PM by PIB Delhi

श्री मोदी ने एक्‍स पोस्ट में संवेदना व्यक्त की 

नई दिल्ली: 01 सितम्बर 2025:(पत्र सूचना कार्यालय//PIB Delhi//अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन)::

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप से हुई जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त किया।

श्री मोदी ने एक्‍स पोस्ट में कहा:

“अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप से हुई जान-माल की हानि से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं   और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तत्पर है।”

***//पीके/केसीएसकेजे/एमपी//(रिलीज़ आईडी: 2162638) 

No comments:

Post a Comment