Thursday, October 16, 2025

मोदी के विकसित भारत @2047” का अभियान

Received From Hardev Singh on Thursday 16th October 2025 at 14:57 Regarding Moscow Visit

भारतीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल मास्को के दौरे पर रहा 

मोदी के विकसित भारत @2047” के दृष्टिकोण तहत भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों रुसी राष्ट्रपति पुतिन के सलाहकार व क्रीमीया रीजन के डिप्टी प्रधानमंत्री डॉ. जॉर्जी एल. मुरादोव राजेश बागा व गुरदीप सिंह गोशा ने मुलाकात की 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "Developed India @2047" विज़न के तहत, एक भारतीय बिज़नेस डेलीगेशन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार और क्रीमिया क्षेत्र के डिप्टी चीफ़ मिनिस्टर डॉ. जॉर्जी एल. मुरादोव, राजेश बागा और गुरदीप सिंह गोशा के साथ मिलकर इंटरनेशनल रिलेशन को मज़बूत किया।
Chandigarh/Moscow//चंडीगढ़//मास्को: 16 अक्टूबर 2025: (अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन डेस्क)::

बहु-राष्ट्र संपर्क मिशन के तहत, भारत का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल 10 से 14 अक्टूबर को  रूस (मॉस्को) के दौरे पर रहा। इस यात्रा का उद्देश्य भारत की मध्य एशिया, उज्बेकिस्तान और रूस के साथ साझेदारी को और गहरा करना था। यात्रा का समापन मॉस्को क्षेत्र के राजनयिकों, नीति-निर्माताओं और व्यापारिक समूहों के साथ एक संयुक्त बैठक में हुआ, जिसमें व्यापार, नवाचार और सहयोग के नए रास्तों पर चर्चा की गई — यह सब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत @2047” के दृष्टिकोण के अनुरूप था।

इस प्रतिनिधि मंडल ने अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के उपप्रमुख श्री मनुइलोव और सुश्री दारिया पुस्तोवालोवा सहित वरिष्ठ रूसी अधिकारियों और व्यापार परिषद नेताओं से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री राजेश बग्गा व पैनलिस्ट से गुरदीप सिंह गोशा ने विशेष तौर पर मुलाकात कर के भारतीय बाजार अर्थात वोकल फार लोकल का दायरा बढ़ा कर लोकल फार ग्लोबल के लिए बातचीत की गई जिसके अन्तर्गत भविष्य में पंजाब के सभी ट्रेड के नुमाइंदों के साथ विचार-विमर्श कर उनके उत्पादन क्षमता को विश्व बाजार में पहचान दिलाने की “विकसित भारत @2047” के हमारे यश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण पर पंजाब सहित भारत के प्रत्येक प्रांत के व्यापारियों को भविष्य में विश्व भ्रमण के कार्यक्रम करने की योजना है। 

व्यापारियों के लिए स्वदेशी जागरण मंच एक सशक्त प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है जिसके लिए पंजाब के किसानों व्यापारियों हस्तकला खानपान व अन्य उघोगिक इकाईयों के विश्व बाजार में अपने उत्पादों को निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे प्रतिनिधिमंडल में भारत के विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल थे — मोगा (पंजाब) से प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री अवतार सिंह सग्गू; फार्मास्युटिकल क्षेत्र से श्री हमरीत सिंह; गुजरात से अक्षय ऊर्जा उद्यमी श्री धुर्मिल मेहता; गुजरात से ड्रोन टेक्नोलॉजी नवप्रवर्तक श्री निखिल मेथिया; नई दिल्ली के मीडिया उद्यमी एवं ओएसिस फिल्म्स एंड न्यू मीडिया के संस्थापक डॉ. ध्रुव सहगल; और हिमाचल प्रदेश से होटल व रिटेल क्षेत्र के व्यवसायी श्री लक्ष पाल दिल्ली के शू निर्माता श्री हर्षित गुप्ता। 

राजस्थान से पर्यावरण नवाचारक और रीसायकल हैंडमेड सीड पेपर की निर्माता सुश्री पिंकी माहेश्वरी; पंजाब से निटेड गारमेंट्स निर्माता श्री मलकीत जनागल; पंजाब से ऑटो-पार्ट्स निर्माता श्री रोमिल कपूर; कपूरथला से रेलवे और मेडिकल कॉम्पोनेंट निर्माता श्री अंकुर कल्लान; और बिहार से युवा कार्यकर्ता सुश्री मेघना तिवारी, जो डॉ. हेमांग जोशी (सांसद, वडोदरा) के कार्यालय से संबद्ध हैं, भी शामिल थीं

No comments:

Post a Comment